गौराकला तेजीबाजार में दर्जनों पहलवानों ने की जोरआजमाइश
खेल की प्रतिस्पर्धा को जीवन में भी उतारे : आदित्य पंचोली
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के गौराकला तेजीबाजार में अखिलेश सिंह भुआल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में शनिवार को दर्जनों पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी दी। सिंगरामऊ के दरोगा प्रमोद यादव पहलवान ने दिल्ली के मंजीत पहलवान को आसमान दिखाया। महिला पहलवानों में देवरिया की अनामिका पहलवान ने हरियाणा की लाडू पहलवान को चित्त कर दिया। मऊ जनपद की सीमा पहलवान ने बिहार की सोनम पहलवान को पराजित किया। अयोध्या हनुमान गढ़ी से आये रविशंकर दास पहलवान ने राजस्थान के कालाचीता पहलवान को पटखनी दी। इसके अलावा डीएलडब्लू वाराणसी के राजेश तो गोरखपुर के अंगद पहलवान, पंजाब के बग्गा पहलवान व दिल्ली के अशोक पहलवान, वाराणसी के रिंकू पहलवान तो मिर्जापुर के संजय तथा दिल्ली के करतार सिंह व वाराणसी के संतोष पहलवान के बीच दंगल बराबरी पर छूटा। मैच के रेफरी पहलवान राजकुमार पाण्डेय, गयादीन पाण्डेय एवं शमशेर सिंह रहे।
इसके पूर्व फिल्म स्टार आदित्य पंचोली ने गौराकला तेजीबाजार में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमें खेल की प्रतिस्पर्धा को जीवन में भी उतारने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जीत के साथ हार भी मिलती है लेकिन जीवन में बहुत कुछ सीख दे जाती है। अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान पंचोली ने कुछ फिल्मों के डायलॉग सुना खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान आयोजक अखिलेश सिंह भुआल ने फिल्म स्टार पंचोली एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को स्मृति चिन्ह एवं चुनरी भेंट किया। इस दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, रत्नाकर सिंह, शशि सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
