अपर आयुक्त ने किया तहसील का निरीक्षण, देखे दस्तावेज

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अनिल कुमार उपाध्याय ने भूमि सुधार, निर्विवाद वरासत, नायब तहसीलदार रामनगर, मड़ियााहूं, रामपुर तथा बरसठी के न्यायालय के तीन वर्ष पुरानी 2-2 पत्रावलियों का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने आर्डर शीट के बाबत आवश्यक निर्देश दिया। रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में रिकार्ड रुम से ग्राम सलारपुर का बस्ता निकलवाकर देखा कि सूची के अनुरुप सभी कागजात मौजूद रहे। रिकाडर््स के रख-रखाव पर संतोष जाहिर किया। तहसीलदार एवं एसडीएम मडि़याहूं के न्यायालय के तीन वर्ष पुरानी 2-2 पत्रावली तथा करंट की पत्रावलियों का अवलोकन किया। धारा 34 व धारा
24 के बाद को भी देखा। इसके अलावा जीपीएस, पासबुक, सर्विस बुक का गहनता के साथ छानबीन किया। तहसीलदार व एसडीम के निर्माणाधीन न्यायालय को देखा और कहा कि इसे पूरा कराने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा जिससे अधूरा कार्य पूरा हो सके। मौके पर मिले विक्लोब से वार्ता कर उसकी समस्या सुनी। समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने समस्याओं के वक्त अपर आयुक्त को ज्ञापन दिया। इस दौरान एसडीएम मोती लाल यादव, तहसीलदार संतोष सोनकर सहित राजस्व विभाग के ज्ञानचंद्र मौर्य, राजेंद्र शुक्ला एडवोकेट, राजेश बड़े लाल सहित अनेक लोग रहे। इसके अलावा विकास खण्ड मड़ियाहूं के कार्यालय पर रिकार्ड्स आदि का निरीक्षण एसडीएम मड़ियाहूं के साथ किया जो सामान्य रहा। खण्ड विकास अधिकारी मड़ियाहूं राजेश राय मौजूद रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534