बोर्ड परीक्षा : सीसीटीवी कैमरे पर लगी गंदगी देख भड़के जौनपुर डीएम

जौनपुर। जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कडे़ इंतजाम किये है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्टे्रट नियुक्त किये गये है। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।



डीएम द्वारा बीआरपी इण्टर कालेज का द्वितीय पाली में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेन गेट खुला होने तथा मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर गंदगी होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए परीक्षा के समय मेन गेट बंद रखने तथा सीसीटीवी कैमरा साफ रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में नकल नहीं होनी चाहिए, जिन परीक्षा केंद्रों पर नकल की शिकायत पायी जायेगी उनके केन्द्र व्यवस्थापकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा वायस रिकार्डर का भी निरीक्षण किया। स्टेटिक मजिस्टे्रट संजय शुक्ला ने बताया कि द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट की कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) की परीक्षा चल रही है। परीक्षा में 188 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post