विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता अभियान रैली


केराकत, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महर्षि मूलचंद यादव सेकेंड पैरामेडिकल कॉलेज के स्कूली बच्चों द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें उपस्थित सैकड़ों लोगों को यह बताया गया कि किन—किन चीजों के उपयोग से कैंसर होता है। उसका प्रयोग करने से परहेज करना चाहिए। स्कूली बच्चों ने यह नारा भी दिया कि तंबाकू की नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा, तंबाकू की आदत कैंसर को दावत, आपका धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, पैरामेडिकल के स्कूली बच्चों ने चलचित्र के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधीक्षक विशाल सिंह यादव ने कहा कि आज के दिन विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी संदर्भ में छात्रों ने जागरूकता अभियान की रैली निकाली और इस संबंध में लोगों को यह जानकारी दिया कि कैसे कैंसर से बचा सकता है बचा जा सकता है और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए क्या क्या उपाय किए जा सकते हैं यदि किसी को कैंसर हो गया तो उसके संदर्भ में डॉक्टर से तत्काल सलाह लेनी चाहिए।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534