जौनपुर। जिले की विधि व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत डीआईजी डीपी सिंह ने सात उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। डीआईजी ने रामजनम यादव को थाना पंवारा से थाना सुरेरी, संतोष कुमार शुक्ला को खेतासराय से पंवारा, राजपति यादव को खेतासराय से पवारा, राजपति यादव को खेतासराय से बदलापुर, नकी हैदर रिजवी को खुटहन से नेवढिया, भानु प्रताप सिंह को शाहगंज से जलालपुर, प्रसून मिश्रा को यूपी-100 से खेतासराय, सैफ को बरसठी से पुलिस लाइन कर दिया।
Tags
Jaunpur