जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी की तरफ से कोई आदेश नहीं था
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय गांधी तिराहे पर गुरुवार को दोपहर ब्लाक प्रमुख लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। करीब 3:00 बजे तक जब कोई अधिकारी धरने के पास नहीं पहुंचा तो प्रदेश सरकार को कोसते हुये धरना समाप्त कर घर वापस चले गये। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने दूरभाष पर बताया कि पार्टी की तरफ से ऐसा कोई आदेश धरने के लिए नहीं दिया गया है जो लोग धरने पर बैठे हैं वह गलत है और समाजवादी पार्टी को बदनाम कर रहे हैं। इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर जेपी यादव, आशू यादव, सुधा सिंह, अरुण यादव, अजय यादव, विशाल यादव, बिरजू यादव, शीला सिंह, अजय बाबा राजन, जय प्रकाश आदि लोग रहे।
Tags
Jaunpur