भाजपा नेता को वाहन से कुचलने का किया था प्रयास
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान सहित दो पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप हैं कि गुरुवार रात्रि अपनी स्कार्पियों गाड़ी से पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा नेता को कुचलने का प्रयास किया था।
स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरछा गांव निवासी एवं भाजपा नेता जयशंकर पाल ने रात्रि में ही पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि प्रार्थी अपने एक मित्र के साथ चार पहिया वाहन से जौनपुर से घर जा रहा था। रात्रि करीब आठ बजे लखनीपुर रेलवे क्रासिंग बंद होने से मैं अपने वाहन से नीचे उतरा तभी गांव के प्रधान शिवशंकर पाल अचानक स्कार्पियो चलाते हुए मुझे जान से मारने की नियत से कुचलने का प्रयास किये, तब तक गेट खुल गया। प्रधान तेजगति से वाहन आगे ले जाकर बबुरा गांव मंदिर के पास बीच सड़क पर खड़ी कर मुझे रोककर फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स देख आरोपी फरार हो गया पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। भुक्तभोगी की तहरीर पर शिवशंकर व राजेश पाल के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
Tags
Jaunpur