जौनपुर। डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखा है लेकिन कुछ नकल माफिया प्रशासन के इस मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हुए है। पहला मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के उसरहा गांव में सामने आया है। एक विद्यालय के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर दो लोगों ने यूपी बोर्ड के पेपर चुराने का प्रयास किया लेकिन चौकीदार के आ जाने पर वह बाइक छोड़कर फरार हो गये। सूचना के घंटों बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बताते हैं कि शाहगंज उसरहटा में स्थित मिर्जा अनवर बेग इंटर कालेज में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। गुरूवार की शाम को बाइक से आये दो लोग किसी तरह विद्यालय में घुसे और उस स्ट्रांग रूम तक पहुंच गये जहां पर यूपी बोर्ड के पेपर, कॉपी लॉक कर रखे गये थे। विद्यालय में घुसते ही चोरों ने सबसे पहले लाइट बंद की और अंधेरे में स्ट्रांग रूम पर लगे एक ताले को तोड़ दिया गया और एक ताले को रेती से काट रहे थे। तब तक चौकीदार मो. राशिद के आ जाने से वह जल्दबाजी में बाइक यूपी 62 डब्ल्यू 7949 छोड़कर ही भाग गये। इसकी तत्काल सूचना चौकीदार कॉलेज प्रबन्ध को दिया। आनन-फानन मौके पर पहुँचे प्रबन्धन समिति के लोगों व कॉलेज प्रधानाचार्य ने इसकी तत्काल सूचना शाहगंज कोतवाली को दिया। कौन कहे पुलिस को ततपरता दिखाने को लेकिन पुलिस अपने ढुलमुल रवैये के परिचय देते हुए घण्टों देर बाद पहुँची। ज्ञात हो कि बोर्ड की कॉपी व पेपर की सुरक्षा के लिए दो पुलिस सुरक्षा के लिए लगाए जाते है। वो भी नदारत रही यदि पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहती तो शायद ही यह घटना हो पाती। अंततः कॉलेज प्रधानाचार्य शहंशाह आलम के लिखित सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। इस घटना को लेकर प्रशासनिक हड़कम्प मचा हुआ है।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने कहा कि वाहन को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है जहां पर यह घटना हुई है वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये है। एसडीएम को इसकी जानकारी दी गयी उन्होंने विद्यालय प्रशासन को नोटिस दिया है। फिलहाल इस घटना से पूरे जनपद में हड़कम्प मचा हुआ है।
Tags
Jaunpur