जौनपुर। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जनपद के कर्मचारी शिक्षक महाहड़ताल करके कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल विरोध प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में किया। विरोध सभा में कोषागार, राजस्व संग्रह, लेखपाल संघ, वाणिज्य कर, परिवहन, खाद्य रसद, सप्लाई, निर्वाचन, विकास भवन, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, चकबंदी, डिप्लोमा इंजीनियर, वाहन चालक, नगर पालिका, सूचना, प्राथमिक शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, ग्रामीण सफाई कर्मचारी सहित सैकड़ों संगठनों के कर्मचारी आंदोलन में सम्मिलित होकर महाहड़ताल में पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार से किए। हड़ताल के जनजागरण के लिए गठित टीम पूर्वाहन कार्यालय में जाकर हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय किया। मंच के संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सरकार को सचेत करते हुए तत्काल मांग को मानकर पुरानी पेंशन बहाल करने का शासनादेश जारी करने को कहा, अन्यथा इसका अंजाम भुगतने को सरकार तैयार रहे। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कोषागार, परिवहन, व्यापार कर आदि विभागों के बंद होने से लाखों के राजस्व हानि के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया साथ ही शिक्षा प्रभावित होने के साथ हड़ताल के कारण जनता को होने वाली कठिनाई के लिए सरकार की दूरदर्शी नीति की भर्त्सना किए साथ ही कल भारी संख्या में कर्मचारी शिक्षक को ब्लक मुख्यालय के साथ जनपद मुख्यालय पर समय से पहुंचने की अपील किया। सभा का संचालन डा. रमेश यादव प्रांतीय संयुक्त मंत्री अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश ने किया।
सिकरारा : बीआरसी सिकरारा पर अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर महाहड़ताल के तहत सभी 141 विद्यालयों की शिक्षकों, शिक्षिकाओं ने अपने विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए प्रात: 10 बजे उपस्थित होकर शामिल हुए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान के लिए वे किसी भी कुर्बानी को देने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर देशबंधु यादव, वीरेंद्र सिंह, कृपानिधि यादव, चंद्रा यादव, मृत्युंजय सिंह, माधुरी जायसवाल, शोभावती पाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू पांडेय, नीतू मौर्य, राकेश सिंह, त्रिभुवन यादव, धीरेंद्र यादव, सीमा उपाध्याय, राजीव सिंह लोहिया, राजीव उपाध्याय, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेश चतुर्वेदी, शिवम सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने किया।
खुटहन : पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों शिक्षक हड़ताल पर रहकर ब्लाक अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किये। शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी हम विद्यालय में ताला बंद रखेंगे। इस मौके पर राजकुमार यादव, सुरेंद्र सिंह, मेवालाल यादव, आलोक कुमार, डा. हरे कृष्ण सिंह, सुशील यादव आदि मौजूद रहे। संचालन डा. वीरेंद्र यादव ने किया।
बरसठी : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर राज्य कर्मचारी, शिक्षकों ने बरसठी ब्लाक परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिक्षक संतोष सिंह, अध्यक्षता कर रहे शिक्षक अरुण यादव, राकेश उपाध्याय, विनोद पांडेय, अंजनी पाठक, प्रसून मिश्रा, मनोज सिंह, विवेक शुक्ला, विनय पांडेय सहित तमाम अध्यापकगण मौजूद रहे।
मछलीशहर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर बीआरसी पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में डीएम को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव, राजनाथ सरोज, सरयू प्रसाद सरोज, राधेश्याम, रामलोटन, राम उजागिर वर्मा, लाल साहब, पारसनाथ, रविंद्र यादव आदि ने सम्बोधित किया। अंत में पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव को सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित यादव ने तथा संचालन अखंड प्रताप सिंह ने किया।
थानागद्दी : पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार को केराकत बीआरसी से सम्बद्ध सभी बंद रहे और लोगों ने जमकर सरकार का विरोध किया। इस दौरान खुले विद्यालयों को बंद कराने की लिए झड़प भी हुई। बासबरी प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय को भी हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने जबरन बंद कराया। इस मौके पर शिक्षक संघ केराकत ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री सुशील सिंह, इन्द्रसेन सिंह, कृष्णकुमार गौतम, अतुल सिंह, अरविंद सिंह, आलोक शुक्ल, अरुण, प्रियंका, पूनम, रीना, मनोज, पंकज, लईक अहमद, रतन आदि उपस्थित रहे।
मुंगराबादशाहपुर : सातवां स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रर्दशन किया। प्रदेश संगठन के निर्देश पर प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने काम का बहिष्कार कर दिया। प्रदर्शन में अजीत सिंह, राहुल सिंह, सुमन गुप्ता, प्रतिमा जायसवाल, राजेश प्रचेता, त्रिवेणी प्रसाद, मधुलिका, सीमा, विभा, ज्योति, राजीव रत्नम तिवारी, संजय मिश्रा, नेहा, शिखा, भानुप्रिया सिंह, संदीप, भाई लाल, ईश राज कुमार, अनुज कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।
Tags
Jaunpur