बहुजनों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है सरकार: ऋषि यादव
पार्टी के कार्यकर्ता एवं छात्रगण। फोटो : एसएनबी
जौनपुर। केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता ऋषि यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पचहटियां तिराहे पर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये प्रतीक पुतला फूंका गया। इस मौके पर युवा नेता श्री यादव ने कहा कि हमारा यह विरोध प्रदर्शन राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के लिये जारी 13 प्वाइण्टर रोस्टर के विरोध में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने
वंचित तबकों से आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ धोखा किया है। यह रोस्टर लागू करके सरकार ने बहुजनों को शिक्षा के क्षेत्र से बाहर रखना चाहती है। इसी क्रम में छात्र नेता कौशल यादव ने कहा कि हमारा यह विरोध प्रदर्शन रोस्टर को बदलने तक जारी रहेगा। इस अवसर पर धनुर्धर यादव, मनीष केराकत, विजय यादव, पंकज यादव, विमल यादव, रिंकू यादव, अनिल यादव, सौरभ यादव, अंकित यादव, रामबचन यादव, अवनीश यादव, प्रियम यादव, नीलेश यादव, राधेश्याम यादव मोनू, सौरभ यादव, विपिन बारूद, सनी बिट्टू, अंकित गोपी सहित तमाम युवा एवं छात्र मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur