सड़क दुर्घटना में चार डिप्टी कमिश्नर हुए घायल, चालक की गयी जान

जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर बीती रात सड़क दुर्घटना में चालक की मौत हो गयी जबकि उस पर सवार 4 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर ईश्वर चन्द्र शर्मा विभाग के ही असिस्टेंट कमिश्नर खण्ड दो विपिन सोनकर, असिस्टेंट कमिश्नर खण्ड तीन सन्तोष द्विवेदी व असिस्टेंट कमिश्नर श्याम सुंदर गुप्ता के साथ कार नम्बर यूपी 65 सीई 4906 से मछलीशहर की तरफ से रहे थे। कार बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ निवासी हरी लाल का पुत्र विजय बहादुर चला रहा था। रात लगभग 12 बजे वे सिकरारा बाजार के देहजुरी मोड़ पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ आकर उनकी कार को टक्कर मार दिया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जो सड़क के किनारे घुस गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक विजय बहादुर यादव 32 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार पर सवार सेल टैक्स के चारों अधिकारी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर जुटे बाजारवासियों ने पुलिस को सूचना दिया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं अंधेरा होने से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534