टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में ई-सिगरेट पीने के कारण एक 24 वर्षीय विलयम ब्राउन की मौत हो गई। दरअसल, विलयम की मौत ई-सिगरेट में हुए धमाके के कारण हुई। धमाका एक स्टोर के पार्किंग में हुआ था, जो धूम्रपान और वेप पैन की बिक्री करता है। स्टोर के मैनेजर ने बताया कि धमाके के बाद उसने एंबुलेंस बुलवाई और विलियम ब्राउन को अस्पताल पहुंचाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विलियम ब्राउन स्टोर में गया और वेप पैन का इस्तेमाल करने की जानकारी मांगी थी। उसने स्टोर से कुछ नहीं खरीदा था। स्टोर की तरफ से कहा गया है कि जिस कंपनी के वैप पाइप में धमाका हुआ है वह उसकी बिक्री नहीं करता है। जब ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि ई-सिगरेट का एक टुकड़ा उसके गले में अटक गया है। परिवार वालों ने बताया, कुछ ही दिनों बाद उसका जन्मदिन आने वाला था लेकिन उससे पहले की उसकी मौत हो गई।
क्या है ई-सिगरेट?
ई-सिगरेट और वेप पेन बैटरी से चलते हैं जिसमें कि एक तरह पदार्थ को गर्म किया जाता है, ताकि नियमित सिगरेट के धुएं की तरह की अंदर खींचा जा सके। इस तरह पदार्थ में आमतौर पर निकोटीन या कोई फ्लेवर होता है।