खुदौली में वेट लैंड दिवस पर बर्ड फेस्टिवल का हुआ आयोजन

जागरुकता फैलाने के लिए एनसीसी के छात्रों को किया गया पुरस्कृत
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खुदौली स्थित गुजरताल में शनिवार को वेटलैंड दिवस के अवसर पर पक्षियों का अवलोकन किया गया। उनके संरक्षण के लिए जागरुकता फैलाने के लिए सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली में बर्ड फेस्टिवल के शीर्षक से जागरुकता गोष्ठी आयोजित की गई।
शनिवार की सुबह गुजरताल परिसर में एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा के नेतृत्व में वन अधिकारी और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का अवलोकन किया। पैरा कीट, रथुफस, रिपाई, रोज रिंग, इंडियन रोबिन, रोक रीजन, पीजन आदि दर्जनों प्रकार के पक्षी ताल में विचरण करते पाए गए। इसके बाद सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली परिसर में बर्ड फेस्टिवल के रूप में एक जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि पक्षियों का संरक्षण जल संरक्षण से जुड़ा हुआ मुद्दा है। हमारे जल रुाोत नदी तालाब संरक्षित रहेंगे तो पक्षियों के विचरण के लिए प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। इस अवसर सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली के एनसीसी के छात्रों को वन्य जीवों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। संचालन महेंद्र विक्रम देव ने किया। अध्यक्षता एपी पाठक निदेशक सामाजिक वानिकी जौनपुर ने की। सीबी सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहगंज ने आभार प्रकट किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534