पुलिस चौकी की सीओ ने जानी हकीकत, दिया निर्देश
अन्य।
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के तमाम मोहल्ले में सीओ के साथ कोतवाल ने अपने दर्जनों पुलिस कर्मियों संग फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बताते हैं कि गुरुवार को देर शाम कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने सीओ विजय कुमार सिंह के साथ नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहे से शादीगंज, उमराना, सराय,
सब्जी मंडी, पुरानी बाजार, मंगलबाजार, तहसील एवं फूलखां होते हुए चुंगी चौाहे तक फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान सीओ विजय कुमार सिंह ने पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया और चौकी में तैनात सिपाहियों के रहने एवं उसमें सुविधाओं के बारे में जनकारी ली। पुलिस के पैदल गश्त देख लोग सहम गये और एकदूसरे से नगर में कहीं कोई घटना होने की आशंका व्यक्त करते हुए तरह-तरह की चर्चा करने लगे। फ्लैग मार्च के बाद जब पता चला कि पुलिस की साधारण गश्त थी तो लोगों ने राहत की सांस लिया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज रोहित कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह सहित एक दर्जन से अधिक सिपाही मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
