टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बारीगांव डीह के निवासी रामलाल पुत्र मुनेश्वर (65) मंगलवार अलसुबह साइकिल से सामान लेने बाजार आये थे कि वापस घर जाते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। घटना में रामलाल सड़क पर घायल होकर तड़पने लगे। उनकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर मौके से भाग निकला। रामलाल के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर जाम की सूचना पर सीओ मछलीशहर विजय सिंह, नायब तहसीलदार अजय मौर्य बरसठी पुलिस सहित सर्किल की सभी फोर्स को मौके पर पहुंचकर परिजनों ने आर्थिक सहायता के साथ ही मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की। नायब तहसीलदार ने किसान दुर्घटना बीमा के तहत आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया वहीं सीओ मछलीशहर ने 24 घंटे बोलेरो और चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन पर रामलाल के परिजन मान गये और जाम खत्म कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामलाल लगभग दो वर्ष पूर्व ही कस्टम विभाग मुम्बई से रिटायर हुए थे और घर पर ही रहकर खेती का काम करते थे।
खेतासराय : खेतासराय-शाहगंज मार्ग गिट्टी लादकर शाहगंज जा रही ट्रक सुबह 8:30 बजे अचानक असंतुलित होकर सड़क के किनारे नाले में पलट गयी। ट्रक के नीचे एक युवक भी दब गया जिसका केवल पैर और साइकिल दिखाई दे रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पहले ट्रैक्टर आदि से ट्रक को खींचने का प्रयास किया लेकिन गिट्टी लदी होने के कारण सफलता नहीं मिली। दुर्घटना के एक घण्टे बाद भी शव न निकल पाने पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को स्पीड ब्रोकर बनाने और शव निकलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। करीब 11:30 बजे 4 जेसीबी की मदद से ट्रक की गिट्टी खाली कर ट्रक को हटाया गया। ट्रक के नीचे दबे युवक की शिनाख्त राहिल (18) पुत्र मुनौवर निवासी चीनी मिल शाहगंज के रुप में हुई। राहिल खेतासराय के जमदहां अपने ननिहाल में रहकर खेतासराय के दीदारगंज रोड पर मोटर मेकेनिक का काम सीख रहा था। सोमवार को खेतासराय बाजार की साप्ताहिक बंदी होने के कारण अपने घर शाहगंज चला गया था। साइकिल द्वारा मंगलवार की सुबह घर से खेतासराय आ रहा था। तभी गिट्टी लदी ट्रक उसकी मौत का कारण बन गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बारीगांव डीह के निवासी रामलाल पुत्र मुनेश्वर (65) मंगलवार अलसुबह साइकिल से सामान लेने बाजार आये थे कि वापस घर जाते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। घटना में रामलाल सड़क पर घायल होकर तड़पने लगे। उनकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर मौके से भाग निकला। रामलाल के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर जाम की सूचना पर सीओ मछलीशहर विजय सिंह, नायब तहसीलदार अजय मौर्य बरसठी पुलिस सहित सर्किल की सभी फोर्स को मौके पर पहुंचकर परिजनों ने आर्थिक सहायता के साथ ही मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की। नायब तहसीलदार ने किसान दुर्घटना बीमा के तहत आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया वहीं सीओ मछलीशहर ने 24 घंटे बोलेरो और चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन पर रामलाल के परिजन मान गये और जाम खत्म कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामलाल लगभग दो वर्ष पूर्व ही कस्टम विभाग मुम्बई से रिटायर हुए थे और घर पर ही रहकर खेती का काम करते थे।
खेतासराय : खेतासराय-शाहगंज मार्ग गिट्टी लादकर शाहगंज जा रही ट्रक सुबह 8:30 बजे अचानक असंतुलित होकर सड़क के किनारे नाले में पलट गयी। ट्रक के नीचे एक युवक भी दब गया जिसका केवल पैर और साइकिल दिखाई दे रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पहले ट्रैक्टर आदि से ट्रक को खींचने का प्रयास किया लेकिन गिट्टी लदी होने के कारण सफलता नहीं मिली। दुर्घटना के एक घण्टे बाद भी शव न निकल पाने पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को स्पीड ब्रोकर बनाने और शव निकलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। करीब 11:30 बजे 4 जेसीबी की मदद से ट्रक की गिट्टी खाली कर ट्रक को हटाया गया। ट्रक के नीचे दबे युवक की शिनाख्त राहिल (18) पुत्र मुनौवर निवासी चीनी मिल शाहगंज के रुप में हुई। राहिल खेतासराय के जमदहां अपने ननिहाल में रहकर खेतासराय के दीदारगंज रोड पर मोटर मेकेनिक का काम सीख रहा था। सोमवार को खेतासराय बाजार की साप्ताहिक बंदी होने के कारण अपने घर शाहगंज चला गया था। साइकिल द्वारा मंगलवार की सुबह घर से खेतासराय आ रहा था। तभी गिट्टी लदी ट्रक उसकी मौत का कारण बन गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
Tags
Jaunpur