टीम जौनपुर लाइव
सरायख्खाजा, जौनपुर। जौनपुर—शाहगंज रोड पर बुधवार की शाम चार बजे एक टैम्पो व ट्रक में सरायख्खाजा नहर पर सीधी टक्कर में टैम्पो चालक रमेश कुमार यादव गांव अंगुली थाना खुटहन की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी जबकि ट्रक नहर में गिर गई। घटना के बाद चालक खलासी मौके से भाग गये। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी।
बताते हैं कि ग्राम अंगुली निवासी रमेश कुमार यादव (43) शाम चार बजे के लगभग में जौनपुर की तरफ से आ रहा था कि नहर के पास पुल पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही खालिया ट्रक से भिड़ गयी। टक्कर के बाद ट्रक नहर की पुलिया को तोड़ती हुई नहर में जा गिरी जिसके बाद ट्रक चालक व खलासी भाग गये। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने नियंत्रण में लिया। शव को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
Tags
Jaunpur