टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो... यह पंक्तियां कभी एक पान की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के पुत्र पर बिल्कुल सटीक बैठती है। उसने अपने पिता को बचपन से संघर्ष करते देखा था। फिर उसने यह ठान लिया कि वह उनके बुढ़ापे की लाठी बनेगा। पिता ने भी बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। परिणाम यह रहा कि आज वह बेटा असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य विभाग के पद पर चयनित हुआ जिसके बाद परिवार में क्या पूरे मोहल्ले में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग उसके पिता को बधाई दे रहे हैं और पुत्र को शुभकामनाएं। यह कहानी किसी और की नहीं बल्कि नगर के मोहल्ला शेखपुर निवासी राममूरत निषाद की है। जिन्होंने पान का दुकान लगाकर बच्चों को इस काबिल बना दिया कि वह गर्व से अपने मोहल्ले से निकलेंगे तो लोग यही कहेंगे देखो अरविंद के पिता जा रहे हैं। उनके बेटे अरविंद कुमार निषाद का शुक्रवार को जारी हुए यूपी पीसीएस रिजल्ट 2016 में असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य विभाग के पद पर चयन हो गया। यह जानकारी मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। मोहल्लेवासियों और शुभचिंतकों ने उनके पिता राममूरत को मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही अरविंद को ढेर सारी शुभकामनाएं भी। हालांकि राममूरत अब पान की दुकान नहीं लगाते क्योंकि दो वर्ष पूर्व वह पुत्र के कहने पर बंद कर चुके है। इसके पूर्व उनके पुत्र का चयन बिजनौर में मत्स्य विभाग में इंस्पेक्टर के पद हुआ था। इस संबंध में अरविंद बताते हैं कि यह उनकी मेहनत, माता—पिता, गुरूजनों के आशीर्वाद का परिणाम है। अगर किसी मंजिल के लिए कड़ी मेहनत की जाय तो निश्चित रूप से परिणाम अच्छे ही होते है।
Tags
Jaunpur