जौनपुर। विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद द्वारा केयर डेण्टल स्पेशियलिटी सेण्टर रुहट्टा में अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर के बढ़ते प्रकोप एवं रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस मौके पर दन्त रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया विश्व में प्रतिवर्ष 70 लाख लोग कैंसर के कारण मरते हैं, इनमें 30% मुंह के कैंसर के रोगी होते हैं, पूरे विश्व में 246 लाख लोग कैंसर से पीड़ित हैं। 2020 तक कैंसर से मरने वालों का आंकड़ा 100 लाख के आस—पास पहुंच जाएगा।
वही डा. तुलिका मौर्या ने बताया कैंसर एक सामान्य रोग हो गया है, 10 में सें एक भारतीय को कैंसर होने की संभावना रहती है जिसमें प्रमुख रूप से मुख कैंसर है, जो हमारे जनपद में बृहद रुप से पांव पसारे है। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने शपथ लिया कि हम अपने आस—पास के लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करेंगे। कार्यक्रम संयोजक विक्रम कुमार गुप्त ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। गोष्ठी में डा. मुकेश शुक्ला, डा. शिखा शुक्ला, डा. शशांक श्रीवास्तव, डा. पी.के. सिंह, विक्रम कुमार गुप्त, अवधेश गिरि, सत्येंद्र अग्रहरि, संदीप पाण्डेय, सुनील सिंह, यूपी सिंह, अतुल सिंह, प्रवीन यादव, अजीत विश्वकर्मा, प्रमोद निषाद, प्रदीप, अतुल, प्रज्जवल वैश्य, शाल्वी वैश्य, शिवांशी वैश्य, सार्थक अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
