टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। गुरुवार को बीए प्रथम वर्ष अर्थशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा थी जब पेपर देने के लिए लिफाफा खोला गया तो उसमें बीए द्वितीय वर्ष हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र का पेपर निकला जिससे परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद प्राचार्य ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से फोन से वार्ता कर ईमेल के जरिए अर्थशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र मंगाकर परीक्षा आधे घंटे देरी से शुरु करायी। इस लापरवाही से केंद्र पर अफरा-तफरी मची रही।
बताते हैं कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय समेत कई परीक्षा केंद्रों पर चल रही है। गुरुवार को इस महाविद्यालय पर प्रथम पाली में बीए प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों की अर्थशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। सभी निर्धारित समय पर केंद्र पर पहुंच गये। कॉपी बंट गयी और जब पेपर बांटने के लिए लिफाफा खोला गया तो उसमें 29 मार्च को द्वितीय पाली में होने वाले बीए द्वितीय वर्ष के हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र का पेपर निकला जिससे केंद्र व्यवस्थापक चौंक गये और वह प्राचार्य के पास पहुंचकर उनसे शिकायत की। आनन-फानन में प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा परीक्षा नियंत्रक से वार्ता कर विश्वविद्यालय द्वारा ईमेल पर प्रश्न पत्र मंगवाकर परीक्षा आधा घंटा देरी से शुरु करायी गयी। बहरहाल इस दौरान परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक राजीव चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय दो सेट में पेपर तैयार करवाता है। इस स्थिति में उस पेपर की जगह हम दूसरे सेट के पेपर को भेज देंगे जिससे परीक्षा सुचारु रुप से चलें और किसी प्रकार का व्यवधान उपलब्ध न हो।
Tags
Jaunpur