Jaunpur Live : जौनपुर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में पांच की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक


टीम जौनपुर लाइव
  • डीएम ने की मृतकों को दो लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा



जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार की शाम लगभग पाँच बजे जोरदार धमाके की आवाज सुन लोग सहम गये। कुछ देर तक तो थम गये लेकिन कुछ देर बाद ही लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दुकान समेत मकान ढह गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए लोग राहत कार्य में जुट गये। सूचना पर लाइन बाजार थाने की पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन दल, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इधर डीएम, एसपी समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का अमला भी मौके पर पहुंच गये। तेजी से बचाव कार्य में लोग जुट गये। मलबे से 10 लोगों को बाहर निकालकर आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पाँच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जिसमें दुकान मालिक भी शामिल था जबकि पाँच घायलों का उपचार चल रहा है। डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए मृतकों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। 



गुरुवार की शाम लगभग पाँच बजे सबकुछ सामान्य था। इसी दौरान तेज धमाके से लोगों के कान सुन्न हो गये। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक जगदीशपुर मोहल्ला निवासी हरिश्चंद्र पटेल का मकान जिसमें दुकान भी था जमींदोज हो गया। धमाके की आवाज के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े इधर सूचना लाइन बाजार पुलिस को भी दे दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों को सूचित करते हुए राहत कार्य में जुट गयी। देखते ही देखते डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, एसपी आशीष तिवारी अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंच गये। अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचकर लगे आग को बुझाया। 



लगभग तीन घंटे के मशक्कत के बाद मलबे से कुल 10 लोगों को बाहर निकाला गया जिनमें दुकान स्वामी प्रेम प्रकाश सिंह 35 वर्ष पुत्र कोमल ग्राम खदुरांवा मड़ियाहूं, रामयश यादव 55 वर्ष पुत्र झोरी राम मोकलपुर मड़ियाहूं, आशू यादव 20 वर्ष, अंशू यादव 16 वर्ष पुत्रगण भोलानाथ यादव निवासीगण खटहरा थाना जलालपुर, अंशू की मौसी ज्योति 19 वर्ष पुत्री लक्ष्मीशंकर, महताब 26 वर्ष पुत्र हबीब कचगांव थाना लाइन बाजार, संजय 35 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी कटहरा थाना जलालपुर, आनंद यादव पुत्र शोभनाथ यादव जमैथा थाना जफराबाद शामिल है जबकि तीन लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने प्रेम प्रकाश सिंह, रामयश को मृत घोषित कर दिया जबकि अंशू यादव और ज्योति यादव की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। तीन मृतकों की लाश जिला अस्पताल में पड़ी है जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। डीएम ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटीय जांच के आदेश दे दिये है और मृतकों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।



मुख्यमंत्री ने जताया शोक
जौनपुर में सिलेंडर ब्लास्ट होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए सदर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से लखनऊ से जिला मुख्यालय भेजकर घायलों को समुचित इलाज व मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करने का आदेश दिया है। गिरीश चंद्र यादव लखनऊ से निकल चुके है और देर रात्रि उनके पहुंचने की संभावना है।


ऑक्सीजन रिफिल कराये आये थे भाई, बहन, हो गये शिकार
जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में अपने ननिहाल में रह रही आशू यादव (20) पुत्री भोलानाथ निवासी खटहरा थाना जलालपुर अपने भाई अंशू यादव के साथ आक्सीजन गैस रिफिल करवाने आयी थी। उसके नाना की तबियत इन दिनों खराब है। वहीं कोचिंग पढ़ने आयी अंशू की मौसी ज्योति यादव (19) भी वहां पहुंच गये। तीनों ने सोचा कि साथ वापस घर जाएंगे लेकिन उन्हें क्या पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। फिलहाल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो क्रेडिट : रवि राजन श्रीवास्तव

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534