Jaunpur Live : जब भैंस को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दफनवाया


टीम जौनपुर लाइव
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामगढ गांव में एक सप्ताह पूर्व लावारिस हाल में मिली भैंस को कुछ पशुतस्कर कब्जे में लेना चाह रहे थे यह देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रामगढ़ गांव के एक व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया था लेकिन संयोग से भैंस शुक्रवार को मर गयी। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को मामले से अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए डाक्टरी परीक्षण कराकर भैंस को कफन के साथ दफनवा दिया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जमकर हो रही है।



रामगढ़ गांव के पास एक सप्ताह पूर्व एक लावारिस भैंस मिली थी जिसे गांव के ही कुछ पशुतस्कर अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों की मानें तो इस अवैध धंधे में संलिप्त तस्करों ने भैंस को वाहन में चढ़ा रहे थे तभी किसी तरह भैंस उनके चंगुल से छूटकर बाजार की तरफ भाग निकली। जिस पर दरिंदों ने भैंस को जमकर लाठी से पिटाई करने लगे जिसे देख आस—पास के लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भैंस को कब्जे में लेकर गांव के एक व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया था। संयोग से शुक्रवार को भैंस की मौत हो गयी। जिससे नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक जौनपुर से कर दिया तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराते हुए भैंस को कफन में लिपटा कर दफनवा दिया। पुलिस को कहना हैं कि पंचनामा करा कर भैंस को दफनवा दिया जिसकी क्षेत्र में जमकर तरह—तरह की चर्चा हो रही है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534