टीम जौनपुर लाइव
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही तीन युवकों ने घर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़त किशोरी द्वारा परिजनों से बताने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़त किशोरी के परिजनों ने थाने में दी गयी। तहरीर में बताया कि किशोरी की मां अपने मायके गयी हुई थी घर में केवल किशोरी व उसके दादा ही थे जो सोमवार की रात खाना खाने के पश्चात किशोरी को घर में अंदर बंद कर बाहर से ताला लगाकर चाबी अपने पास रखकर घर के बाहर सो रहे थे कि रात लगभग 11 बजे गांव के ही तीन युवक आये और दादा के सिर के पास से घर की चाबी लेकर दरवाजा खोल कर किशोरी का मुंह दबाकर उसे खेत में उठा ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद किशोरी वापस अपने घर लौटी। मंगलवार को दिन में जब उसकी मां मायके से वापस आयी तो उसने अपने साथ घाटी घटना की आपबीती अपनी मां को बताया तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गयी। मां ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने स्थानीय थाने पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना के संबंध में जानकारी किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 376 डी, 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर पीडि़त किशोरी को महिला पुलिस के साथ चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि पीडि़ता के परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने के साथ मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना की वास्तविकता तो पीडि़ता के चिकित्सीय जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
![]() |
demo pic |
Tags
Jaunpur