टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। सेंट थामस शाहगंज में हाईस्कूल में अजय कुमार 93.83 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में पहले स्थान पर रहे तथा इंटर में बाल्थर इंटर कालेज के अश्विनी कुमार मिश्रा 85.5 प्रतिशत अंक पाकर पहले स्थान पर रहे। उधर इस साल भी नेहरु बालोद्यान, हरिहर पब्लिक स्कूल, कमला नेहरू इंटरमीडिएट कालेज तथा मोहम्मद हसन कालेज का परीक्षाफल बेहतर रहा। इस साल भी परीक्षाफल बेहतर रहने से स्कूल परिवार खुश नजर आए और विद्यार्थियों के उज्जल भविष्य की कामना की है।

जौनपुर। सेंट थामस शाहगंज में हाईस्कूल में अजय कुमार 93.83 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में पहले स्थान पर रहे तथा इंटर में बाल्थर इंटर कालेज के अश्विनी कुमार मिश्रा 85.5 प्रतिशत अंक पाकर पहले स्थान पर रहे। उधर इस साल भी नेहरु बालोद्यान, हरिहर पब्लिक स्कूल, कमला नेहरू इंटरमीडिएट कालेज तथा मोहम्मद हसन कालेज का परीक्षाफल बेहतर रहा। इस साल भी परीक्षाफल बेहतर रहने से स्कूल परिवार खुश नजर आए और विद्यार्थियों के उज्जल भविष्य की कामना की है।

Tags
Jaunpur