टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। 2014 में भाजपा के टिकट पर मछलीशहर संसदीय सीट पर जीत दर्ज कर सांसद बने रामचरित्र निषाद आखिरकार भाजपा से नाता तोड़कर समाजवादी की साइकिल पर सवार हो गये। शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनकी सदस्यता ग्रहण करने की सूचना दी। गौरतलब हो कि मछलीशहर संसदीय सीट पर पांच वर्षों तक विवादों से रामचरित्र निषाद का नाता रहा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेहद करीबी होने के नाते 2014 में उनको किसी तरह भाजपा का टिकट तो मिल गया था और वे मोदी लहर में जीत भी गये। वे लगातार क्षेत्र में न रहने व उनके जाति प्रमाण पत्र के विवाद का मामला हाईकोर्ट लंबित रहा जिस पर विपक्ष उन पर लगातार हमला करता रहा। इन सबको देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने आखिरकार उनका टिकट काटकर बसपा ने नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए मछलीशहर का टिकट थमा दिया था। आखिरकार आज वे अखिलेश की साइकिल पर सवार होकर मिर्जापुर संसदीय सीट पर अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को टक्कर दे सकते है।
Tags
Jaunpur