Jaunpur Live : पोस्ट आफिस कर्मचारियों, ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को एसपी ने दिये यह सुझाव, पालन करेंगे तो कम होगा अपराध


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। पुलिस लाइन में एसपी आशीष तिवारी द्वारा पोस्ट आफिस कर्मचारियों, ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ गोष्ठी की गयी। इस दौरान उन्होंने छिनैती, लूट की घटनाओं से बचाव के उपाय के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सभी अपने-अपने पोस्ट आफिस व ग्राहक सेवा केंद्र के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें तथा कैमरे में आने-जाने वाले का चेहरा अवश्य आना चाहिए जो आपकी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक हैं।


पोस्ट आफिस में लगे चौकीदारों के चरित्र का सत्यापन अवश्य करा लिया जाय। कोई व्यक्ति ज्यादा पैसे ले जाता है तो उसे बताये इसे सुरक्षित तरिके से ले जाये, कोई दिक्कत आने पर पुलिस को सूचना अवश्य दें। आगन्तुक रजिस्टर अवश्य बनवाएं, उसमें आने वालों का नाम व मो.नं. अवश्य लिखवायें, यदि कोई संदिग्ध प्रतीत होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। पोस्ट आफिस में आने-जाने वाले अंशकालिक सेवायोजित कर्मियों का भी सत्यापन कराया जाय तथा उनकी गतिविधियों पर सतर्क ष्टि रखी जाय। किसी भी आपराधिक सूचना, सुझाव, समस्या के सम्बन्ध में जानकारी मेरे व्हाट्सअप नं. 8004143000 पर व्हाट्सअप कर दें। पुलिस और आप सब के बीच आच्छा समन्वय होना चाहिए जिससे दोनों को लाभ मिलेगा।अपराध नियंत्रण में असानी होगी। आवश्यक सूचनाएं व पुलिस अधिकारीध्पुलिस कर्मचारी के मो. नं. आस-पास जरुर लिखवायें। नकदी लाने ले जाने सम्बन्धी सूचना सर्वथा गोपनीय रखी जाय तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाय कि नगदी लानेध्ले जाने के समय कोई भी ग्राहक अथवा सम्बन्धित सदस्य उपस्थित न हो। केबिन के दरवाजे भली-भाँति बन्द रखे जायें तथा किसी बाहरी व्यक्ति को केबिन के अन्दर बैठने की अनुमति न दी जाय। अपने पोस्ट आफिस व ग्राहक सेवा केन्द्र के आस-पास आवश्यक सूचना व पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर जरुर लिखवायें। किसी घटना के घटित होने पर त्वरित दूरभाष द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों, जिला अथवा नगर नियंत्रण कक्ष को घटना का विवरण, घटना करने वाले अपराधी का हुलिया, पहने हुए कपड़े, प्रयोग के लिये वाहन का नम्बर आदि से सूचित करना चाहिये।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534