Jaunpur Live : जानिए क्यों फूंका गया केराकत विधायक का पुतला, क्यों होगा मतदान का बहिष्कार


टीम जौनपुर लाइव
केराकत, जौनपुर। लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे—जैसे नजदीक आ रहा है वैसे—वैसे मई घाट पर बन रहे पुल को पूरा करने की मांग की आवाज जोर पकड़ रही है। क्षेत्र के गोमती नदी पर मई-पसेवा घाट के पास बन रहे पुल का निर्माण कार्य कई सालों ने बंद होने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने केराकत विधायक का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई और मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया।



क्षेत्र के गांव मई, टिसौरी, कोहरी, औवार, शुक्लतरी, सहित दर्जनों गांवों के लोगों के लिए जिला मुख्यालय जाने की सुविधा के लिए बसपा शासनकाल में 15 सितंबर 2011 को पुल की नींव रखी गई पर सरकार की उदासीनता और विभागीय लापरवाही के कारण पुल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। पुतला फूंक रहे ग्रामीण सुन्दरम सिंह, अमित सिंह, दीपक पाठक, शेखर आदि का आरोप हैं कि आठ साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया। जिससे लोगों को नाव से नदी पर करनी पड़ती है। जिससे हर साल हादसा होता है और लोगों को जान गंवानी पड़ती है। आरोप लगाया कि इस संदर्भ में सांसद व विधायक से कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने यह भी तय किया हैं कि पुल का काम शुरू नहीं हुआ तो हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे। पुतला दहन में पिंटू सिंह, चंदन, प्रदीप, मंजीत, सोनू, उत्तम, अनुज शौरभ, रिशु, करण, भोलू, श्याम लाल मौर्य, दीपक पाठक, अरुण मौर्य आदि रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534