टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जौनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी रैली क्या होती है लोग जौनपुर आकर देखें। पांच चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस बिना मैच खेले ही बाहर हो गयी है। रही बात सपा—बसपा की तो वोट ट्रांसफार के जिस फामूर्ले पर इन्होंने गठबंधन किया है जनता ने उसे नकार दिया है। हर चरण में लोग देश हित के सर्वोपरि रखते हुए वोट कर रहे है।
जौनपुर। जौनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी रैली क्या होती है लोग जौनपुर आकर देखें। पांच चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस बिना मैच खेले ही बाहर हो गयी है। रही बात सपा—बसपा की तो वोट ट्रांसफार के जिस फामूर्ले पर इन्होंने गठबंधन किया है जनता ने उसे नकार दिया है। हर चरण में लोग देश हित के सर्वोपरि रखते हुए वोट कर रहे है।
Tags
Jaunpur