- एक मकान में तीन महीने में दूसरी बार हुई चोरी
#TeamJaunpurLive
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों से ढाई लाख के जेवरात व 20 हजार नगदी पार कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस अनिल कुमार मिश्रा के साथ डाग स्क्वायड व फॉरेंसिंक टीम मामले की जांच में जुटी है।
ताखा पश्चिम गांव स्थित शाहगंज फैजाबाद रोड के किनारे जहीर अहमद का मकान है। घर के बाहर ही दुकान में वह टेलरिंग का काम करते हैं। बीती रात मकान के पीछे दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने दो कमरों में रखे आलमारी व बक्से तोड़कर ढाई लाख रुपए के उनकी पत्नी, बहू व बेटी के जेवरात सहित 20 हजार रुपए नगदी व मोबाइल पार कर दिया। वहीं जहीर के मकान से सौ मीटर दूर स्थित अध्यापक सुरेश गौतम के मकान में छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने चार कमरों को खंगाला। बक्से व आलमारी तोड़कर कपड़े आदि उलट पलट दिया। रसोईं में रखे भोजन भी खाए। जहां से टीवी व कपड़े पार कर दिया। सूचना पर पहुंचा खोजी कुत्ता शौर्य जहीर के घर से गंध लेकर एक किलोमीटर दूर शहीदवारा के समीप पहुंचा जहां चोरों ने खेत में बक्से तोड़कर फेंक दिए थे। फॉरेंसिक टीम कई नमूने लेकर जांच में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक सुरेश गौतम के घर में अप्रैल महीने में भी छत के रास्ते घुसे चोरों ने 15 हजार रुपए नगदी, चार लाख से अधिक के जेवरात पार कर दिए थे। जिसमें पुलिस मामला तो दर्ज की। लेकिन अबतक चोरी का खुलासा नहीं कर सकी। गांव में हो रही चोरियों का खुलासा न होने से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गुस्सा है।
Tags
Jaunpur
