जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय चक्रप्यार अली रासमण्डल में आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा जनपद के कुल 225 बेरोजगार युवकों का साक्षात्कार के माध्यम से कुल 51 अभ्यर्थियों को नौकारी दी गयी। जिसमें बायोटेक इण्डिया 09, ओमहिमालयन एग्रो टेक 06, स्फार्किया एग्रोटेक 12, एक्स जेंट एक्वा 08, एक्योपेसर हेल्थ केयर 09, भारतीय जीवन बीमा निगम 07 अभ्यर्थियों का रोजगार मेला के माध्यम से चयन किया गया। इस अवसर पर जीतलाल मौर्य, आनन्द भूषण, श्रीमती हसन फात्मा, रामसिंह मौर्य, जीशान अली, आरपी पाण्डेय, अजय आदि उपस्थित रहें।
Tags
Jaunpur