#JaunpurLive : टीनशेड के लिये जहरा सोसायटी ने DM को दिया ज्ञापन


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान के तहत जहरा बेटी स्वाभिमान वेलफेयर सोसायटी द्वारा सोमवार को वेलफेयर सोसायटी के बच्चों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। नगर के तारापुर में स्थित स्कूल से निकली रैली कटघरा, ओलन्दगंज जोगियापुर होते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के माध्यम से सोसायटी के बच्चों ने मांग किया कि संस्था की गरीब बहनों को पढ़ने के लिये जिला प्रशासन द्वारा टीनशेड डलवाया जाय। बरसात के मौसम में गरीब बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कत होती है। ज्ञापन लेने के बाद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांगें शीघ्र ही पूरी की जायेंगी। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष रजिया सुल्तान, उपाध्यक्ष रूक्सार खान, प्रबंधक फरहत खान, रेशमा, बेहाल, सद्दाम, कासिम, सैफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534