#TeamJaunpurLive
जगदीश गुप्ता
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के पिलखिनी स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर प्राचार्या डा. रूबी राय ने कौशल विकास पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार से जुड़ सकता है। कार्यक्रम के बाद एक जागरूकता रैली निकाल कर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिये जागरूक भी किया गया।
रैली के माध्यम से लोगों को रोजगार के बारे में और कौशल विकास से जुड़े लाभों के बारे में अवगत कराया गया। रैली को प्राचार्या डा. रूबी राय ने केंद्र से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली कस्बे का भ्रमण कर पुनः केंद्र पर आकर समाप्त हुई। रेली के पहले प्रशिक्षुओं को ड्रेस वितरण भी किया गया। इस अवसर पर राहुल सिंह, विवेक मिश्रा, पूर्णिमा सिंह, भानवी सिंह, अंतिमा सिंह, प्रगति राय, प्रिया तिवारी, विकास मौर्या आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur