#JaunpurLive : दो दम्पति की झरने में डूबने से मौत, मच गया कोहराम


#TeamJaunpurLive
शाहगंज, जौनपुर। नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी तारिक उर्फ गुड्डू के लिए सोमवार का दिन अशुभ साबित हुआ। गर्मी में तमाम खुशियां मन में लेकर घूमने के लिए गए थे किंतु काल को कुछ और ही मंजूर था। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बडका बहरा झरना में स्नान करते समय दो रिश्तेदारों परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। इसमें उनका पुत्र, बहू, दामाद व पुत्री शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
एराकियाना मोहल्ला निवासी तारिक के पुत्र ताहिर (22) अपनी पत्नी शायना (20) के साथ अपने बहनोई के यहां छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम में शरीक होने के बाद दोनों ने बहनोई नियाज(28) व उनकी पत्नी सना (18) के साथ घूमने का प्लान तैयार किया। वह उसी जिले के बडका बहरा झरना में पिकनिक मनाने के लिए गये थे। हाथ पैर धोते समय पानी का बहाव अचानक तेज होने से असंतुलित होकर चारो गहरे पानी में चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मछुआरों की मदद से चारों की तलाश में लगी रही जिसमें चारों का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना एराकियाना मोहल्ले में पहुंची तो मानो घर पर कोई पहाड़ टूट पड़ा हो। इस हादसे के कारण शाहगंज में मातम का माहौल है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534