#JaunpurLive : बोलबम के जयकारे के साथ बदलापुर से कांवरिये देवघर हुए रवाना


#TeamJaunpurLive
बदलापुर, जौनपुर। पवित्र श्रावण मास लगते ही कांवरियों का बाबा धाम जाना शुरू हो गया। इसी क्रम में बुधवार को बाबा वैद्यनाथ को जलार्पण करने के लिए तखागंज कांवरिया संघ के नेतृत्व में बदलापुर से देवघर के लिए दर्जनों कांवरियो का जत्था हुआ रवाना। स्थानीय कस्बे के तखागंज बाजार से बज रहे डीजे के गाने पर नाचते-थिरकते श्रद्धालु बोलबम के जयघोष के साथ बदलापुर इन्दिरा गाँधी चौक पहुँचे जहाँ से देवघर के लिए हुए रवाना। 

इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए सभी बम भाई उत्सुक हैं लोगों में हर्ष है कि इस बार भी पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। सर्वप्रथम हम सभी बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक करने के उपरांत माँ गंगा की महाआरती में सम्मिलित होने के पश्चात देवघर के लिए वाराणसी जंक्शन से रवाना होंगे। बाबा धाम जा रहे जत्थे में विजय साहू, राजनाथ निगम, बृजमोहन गुप्ता (विकास), रमेश, मुकेश गुप्ता, शनि निगम, सत्यम, अंकित यादव, विनय, ईश्वर सहित दर्जनों कांवरिया सम्मिलित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534