#TeamJaunpurLive
जौनपुर। अकिंचन फाउण्डेशन के बैनर तले कांवरियों के लिये निःशुल्क चिकित्सा सेवा किया जा रहा है। रविवार को मड़ियाहूं से लेकर मिर्जापुर तक सचल चिकित्सा वाहन चलाया गया। इस दौरान रास्ते भर कांवरियों के पैरों में पड़ने वाले छाले पर दवा आदि लगाया गया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डा. अमरनाथ पाण्डेय जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि सभी कांवरियों को पट्टी, मरहम, दर्दनाशक दवा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य से हजारों लोग लाभान्वित हुये। इस अवसर पर शरद पटेल, श्रीप्रकाश सिंह, षिक्षक नेता अष्वनी सिंह, कमलेश सिंह, मनोज सिंह, सुजीत, मेंजा प्रधान राजपत्ती देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur