#TeamJaunpurLive
जगदीश गुप्ता
धर्मापुर, जौनपुर। क्षेत्र के तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज टीडीएमसी राजेपुर में मंगलवार को बालिका सुरक्षा अभियान कवच के अंतर्गत स्कूल के छात्राओ को जिले की महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव एवं महिला कल्याण विभाग से रश्मि मिश्र द्वारा बालिकाओं के आत्म रक्षा के गुण सिखाये गए। स्कूल में छात्राओं को महिला थानाध्यक्ष तारावती ने अपनी आत्म रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके बताए।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि यदि आप लोगों को राह चलते कोई भी परेशान करें या कभी भी कोई आप को गलत नजर से घूरे तो तथा छूने की कोशिश करें तो आप तुरन्त डायल 100 समस्या अनेक समाधान एक, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन एवं 1098 चाइल्ड लाइन पर कॉल कर के जानकारी दें।
महिला थानाध्यक्ष तारावती व साथ में आये ताइक्वाण्डो ट्रेनर शुभम गुप्ता ने क्लास 8 के छात्रा श्रेया, पलक, अनुपमा, अर्तिका को बुलाकर अपने साथ तरीके सिखाये कि कैसे किसी भी अवांछनीय को आप खुद लड़कर अपनी आत्म रक्षा कर सके। महिला कल्याण विभाग से रश्मि मिश्रा ने छात्राओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभदायी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, कन्या सुमंगल योजना, बाल विवाह, कन्या भूर्ण हत्या इत्यादि ज्वलंत मुद्दों पर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं से यह भी अनुरोध किया कि जिन—जिन बातों को आप ने यहां सीखा उन बातों को घर पर जाकर अपने परिजनों और पड़ोसियों को भी बताएं ताकि आवश्यक बातों को वह भी जान सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक इंद्रजीत सिंह व संचालन प्रिंसिपल अर्चना सिंह ने किया। इस मौके पर दिलीप सिंह, शिशु तिवारी, नीतू सिंह, प्रदीप सिंह, ऐश्वर्या गुप्ता, पत्रकार इकराम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
जगदीश गुप्ता
धर्मापुर, जौनपुर। क्षेत्र के तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज टीडीएमसी राजेपुर में मंगलवार को बालिका सुरक्षा अभियान कवच के अंतर्गत स्कूल के छात्राओ को जिले की महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव एवं महिला कल्याण विभाग से रश्मि मिश्र द्वारा बालिकाओं के आत्म रक्षा के गुण सिखाये गए। स्कूल में छात्राओं को महिला थानाध्यक्ष तारावती ने अपनी आत्म रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके बताए।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि यदि आप लोगों को राह चलते कोई भी परेशान करें या कभी भी कोई आप को गलत नजर से घूरे तो तथा छूने की कोशिश करें तो आप तुरन्त डायल 100 समस्या अनेक समाधान एक, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन एवं 1098 चाइल्ड लाइन पर कॉल कर के जानकारी दें।
महिला थानाध्यक्ष तारावती व साथ में आये ताइक्वाण्डो ट्रेनर शुभम गुप्ता ने क्लास 8 के छात्रा श्रेया, पलक, अनुपमा, अर्तिका को बुलाकर अपने साथ तरीके सिखाये कि कैसे किसी भी अवांछनीय को आप खुद लड़कर अपनी आत्म रक्षा कर सके। महिला कल्याण विभाग से रश्मि मिश्रा ने छात्राओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभदायी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, कन्या सुमंगल योजना, बाल विवाह, कन्या भूर्ण हत्या इत्यादि ज्वलंत मुद्दों पर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं से यह भी अनुरोध किया कि जिन—जिन बातों को आप ने यहां सीखा उन बातों को घर पर जाकर अपने परिजनों और पड़ोसियों को भी बताएं ताकि आवश्यक बातों को वह भी जान सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक इंद्रजीत सिंह व संचालन प्रिंसिपल अर्चना सिंह ने किया। इस मौके पर दिलीप सिंह, शिशु तिवारी, नीतू सिंह, प्रदीप सिंह, ऐश्वर्या गुप्ता, पत्रकार इकराम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur