#TeamJaunpurLive
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गौरीशंकर धाम पर श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव भक्तों की दर्शन करने के लिए लगी रही भीड़। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया लम्बी कतार लगी रही। सुबह 5 बजे मंदिर का दरवाजा खुलते ही लोग हर हर महादेव का जयकारा लगते हुए लाइन में लगे।
श्रद्धालुओं ने शिव जी को जल, बेलपत्र, धतूर, गाय का दूध, भांग, काला, तिल, गंगा जल, नीलकंठ और पुष्प अर्पित कर भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। वहीं पर इलाहाबाद से गंगा जल लेकर आये कावरियों ने हर हर महादेव व बोल बम का नारा लगाते हुए मंदिर का चक्कर लगाते हुए जलाभिषेक किये।
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशाशन ने सुरक्षा के लिए एक प्लाटून सीआरपीएफ, फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य विभाग की टीम व क्षेत्राधिकारी बदलापुर, सहायक खंड विकास अधिकारी सुजानगंज सफाई कर्मचारियों के साथ मौके पर डटे रहे।
थानाध्यक्ष सुजानगंज संतोष पाठक ने बताया कि रविवार को रात्रि से ही सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही सुजानगंज की पुलिस रात्रि में गस्त भी किया जा रहा था सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थाने के थानाध्यक्ष सहित कई थानों के सिपाही एवं महिला सिपाही, उपनिरीक्षकों की तैनाती रही। वहीं पर मंदिर समिति के सचिव सुधीर तिवारी ने मंदिर की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए अपनी व्यक्तिगत रूप से भी टीम तैयार करके निगरानी करते हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए निगरानी करते रहे।
Tags
Jaunpur