#JaunpurLive : दबंगों ने खेत में चर रही बकरी को मना किए जाने पर वृद्ध को जमकर पीटा


#TeamJaunpurLive
दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थानान्तर्गत ग्राम भीखपुर (रखौली) में शुक्रवार को देर शाम धान के खेत में समुदाय विशेष की बकरी द्वारा धान चरने की शिकायत करने गये दूसरे समुदाय के वृद्ध को समुदाय  विशेष के कुछ मनबढ़ युवकों ने जमकर पिटायी कर दिया। शोर मचाने पर बीच बचाव करने गयी वृद्ध की बहू को भी मारापीटा और उसके साथ अभद्रता किया। मारपीट की बात सुनकर मौके पर पहुंचे वृद्ध के छोटे बेटे को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसका जिला अस्पताल में चल रहा है।

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भीखपुर (रहौली) में बीते शुक्रवार की देर शाम बंसीलाल पाल पुत्र मुरली पाल (58) के धान के खेत में पड़ोस के ही मुस्लिम समुदाय की कुछ बकरियां धान की खड़ी फसल चल रही थी। बंसीलाल द्वारा इस बात की शिकायत किए जाने से आक्रोशित समुदाय विशेष के लगभग आधा दर्जन युवकों ने गोलबंद होकर बंसीलाल की लात घूसों से पिटायी शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर बंसीलाल को बचाने पहुंचे उनकी बहू सुमन पत्नी ओमशिव 24 वर्ष को भी दबंगों ने लात घुसे से जमकर पीटा और उसके साथ अभद्रता भी किया। इतने में मौके पर बंसीलाल का सबसे छोटा पुत्र श्याम सूरत भी पहुंच गया जिसे देख दबंगों ने लाठी डंडा से उस पर वार कर दिया जिससे श्याम सूरत के सिर में गंभीर चोटें आयी।

परिजन सभी घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराए जहां चिकित्सकों ने श्याम सूरत की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि बंशीलाल व सुमन को अस्पताल से छुट्टी दे दे गयी। स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों से कुछ लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को प्रातः घटनास्थल पर विहिप एवं बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर घटना का विरोध शुरू कर दिया। गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर अनिल सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी दोनों पक्षों से लोगों का शान्ति भंग में चालान किया गया है और सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534