#JaunpurLive : भारी मतों से विद्या देवी ने जीता प्रमुख पद का उपचुनाव


#TeamJaunpurLive
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पंचायत डोभी के प्रमुख पद पर हुए उपचुनाव में पूर्व प्रमुख केडी समर्थित उम्मीदवार श्रीमती विद्या देवी ने 55 वोटों के भारी अंतर से पूर्व प्रमुख शिव शंकर यादव की पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी को हराकर पुराना हिसाब चुकता कर लिया। बीडीसी सदस्यों के कुल 84 वोटों में 79 वोट पड़ा जिसमें 66 वोट विद्या देवी, 11 वोट उर्मिला देवी तथा 2 वोट निरस्त हो गया। 5 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
पिछला चुनाव शिवशंकर यादव व विद्या देवी के बीच हुआ था जिसमें 2 वोटों से शिव शंकर यादव ने विद्या देवी को हरा दिया था जिस पर चुनाव में धांधली को लेकर हंगामा भी मचा था। 

शासन सत्ता में परिवर्तन हुआ विद्या देवी पूर्व प्रमुख के डी सिंह के समर्थन से अवि·ाास प्रस्ताव लायीं। प्रस्ताव 6 वोटों के मुकाबले 63 वोटों से पास हुआ। 15 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया। मामला हाई कोर्ट गया। अंत: अवि·ाास प्रस्ताव पास हुआ। छ: माह बाद हुए उपचुनाव में विद्या देवी ने पुराना हिसाब चुकता करते हुए विजय प्राप्त की। जीत की जानकारी होते ही समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
प्रमुख पद पर हुए उप चुनाव में सुबह से ही गहमागहमी रही। एक पक्ष ज्यादा सक्रिय रहा। पांच सात के ग्रुप में वोट डलवाएं जा रहे थे। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। सर्किल के सभी थानों  जलालपुर, गौराबादशाहपुर, केराकत के अलावा महिला थाना के साथ-साथ दो गाड़ी पीएसी, फायर बिग्रेड के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर डटी हुई थी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534