#JaunpurLive : होमगार्डों को तस्करों ने दौड़ाया, एक जवान घायल


#TeamJaunpurLive
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय चौराहे पर मंगलवार की आधी रात को हौसला बुलंद पशु तस्करों ने खूब तांडव मचाया। पिकेट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के तीन जवानों को अपनी पिकअप गाड़ी घुमाकर रौंदने का प्रयास किया। चौराहे पर कई चक्कर लगाने के बाद वापस जौनपुर मार्ग पर ड्यूटी से छूटकर आ रहे दो जवानों की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे एक जवान चोटहिल हो गया। उसका उपचार एक निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। उधर बेखौफ तस्कर आधे घंटे तक खूब ऊधम मचाने के बाद फिर जिधर से आये थे उसी रोड पर वापस चले गये। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
हिन्दुओं का पवित्र श्रवण मास चलने के कारण थाने से अधिकतर सिपाहियों की ड्यूटी प्रसिद्ध मंदिरों पर लगा दी गई है। कस्बा सहित स्थानीय चौराहे की सुरक्षा के लिए होमगार्डों को तैनात किया गया है। वे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद चल रहे थे। कस्बावासियों ने बताया कि आधी रात को अचानक एक पिकअप गाड़ी पिलकिछा की तरफ से तेज रफ्तार में आती दिखी। जिसे दूर से ही टार्च की रोशनी फेंक रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख चालक ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। उसकी मंशा भाप जवान टार्च लिए पटरी की दुकानों के बीच भागा। तभी पिकअप सवार चौराहे से गाड़ी मोड़ फिर उन्हीं तरफ बढ़ा दी। जिससे भयभीत जवानों ने जान बचाने के लिए बगल इंटर कालेज के मैदान की तरफ भागने में ही भलाई समझी। अभी पिकअप सवार चौराहे पर ही खड़े थे कि जौनपुर मार्ग से साइकिल से आते दो अन्य जवान दिखे। बेखौफ तस्करों ने गाड़ी तेज स्पीड से उनकी तरफ बढ़ा दी। दोनों ने समझदारी कर अपनी साइकिलें अस्पताल रोड पर मोड़ लिए तभी पहुंची पिकअप ने साइकिल में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे खुटहन गांव निवासी जवान अरविंद यादव चोटहिल हो गये। जब कि उनके साथी इसी गांव के विजय प्रजापति बाल—बाल बच गये। आधे घंटे से अधिक समय तक थाने के बगल चौराहे पर तस्करों का खूब तांडव चलता रहा। उसके बाद वे गाड़ी सहित फिर से पिलकिछा की तरफ भाग गये।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534