#TeamJaunpurLive
जौनपुर। शिक्षको में नवाचार के द्वारा नवीन विधाओं का विकास होता है। जिसके द्वारा वह नवाचार विद्यालयों में लागू करके शिक्षण में गुणवत्ता का विकास कर सकते है। उक्त बातें बुधवार को एनसीईआरटी के स्टर प्रशिक्षण के पहले दिन न्याय पंचायत समन्वयक एवं विकास खंडों की आने वाले एजुकेशन लीडर को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के नवाचार प्रशिक्षण में शिक्षण में एक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। इससे शिक्षकों में आगे बढ़ने की होड़ मची रहती है। जिससे जनपद के 16 उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन प्रदेश स्तर पर हुआ है। जनपद के अध्यापक शिक्षा मित्र अनुदेशक तथा प्रधानाध्यापकों ने अच्छा कार्य करते हुए प्रदेश लेवल पर जनपद का नाम रोशन किया है। इसी का परिणाम है कि जनपद में स्व तीन लाख नामांकन हो चुका है। अब ठहराव पर ध्यान देना है इसके लिए किस तकनीकी का प्रयोग किया जाना है विद्यालय में ठहराव की समस्या दूर हो जाए इस पर मंथन किया जा रहा है। एजुकेशन लीडर द्वारा कुछ नए नवाचार से शिक्षा में गुणवत्ता का बढ़ावा को बढ़ावा मिल रहा है जो जनपद के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में स्टर के प्रभारी गोपाल सिंह, दिनेश कुमार, सुरभि चतुर्वेदी, एजुकेशन लीडर डा. संतोष तिवारी, डा. गिरीश सिंह, सुशील उपाध्याय, डा. अरविंद सिंह, डा. विष्णु सिंह, अर्चना रानी, उमेश मिश्रा, सीमा उपाध्याय, पुष्पा यादव, आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
