#JaunpurLive : हर हर महादेव जयघोष से गूंजायमान हुआ त्रिलोचन महादेव



  • सावन का पहला सोमवार, कतार से मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु
  • एसपी विपिन मिश्र ने लिया सुरक्षा का जायजा

#TeamJaunpurLive
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सावन के प्रारम्भ होते ही पहला सोमवार की वजह से कांवरियों समेत हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। रविवार के शाम से ही कांवरियों का जत्था त्रिलोचन महादेव मंदिर पर इकट्ठा होने लगा। सोमवार को तीन बजे भोर में मंदिर का मुख्य गेट खुलते ही पुरा मंदिर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजने लगा। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए कांवरियों सहित गैरजनपद से आये व क्षेत्रीय शिव भक्तों की लंबी कतार लग गयी जो दोपहर 1 बजे तक लगी रही। लोगों का आस्था बाबा भोलेनाथ के प्रति काबिले तारीफ था। 

एसपी विपिन कुमार मिश्र ने मेले में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। मंदिर व मंदिर परिसर में लगे कैमरे का भी जांच किया। जिसमें सब कुछ ठीक पाया गया। कांवरियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कड़े निर्देश दिये। मंदिर की सुरक्षा खुद एसडीएम केराकत राकेश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव के निगरानी में हो रहा था। 

जलालपुर थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ मंदिर परिसर व मेले में चक्रमण करते रहे। जिले के कई थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मंदिर सुरक्षा में लगाऐ गये थे।

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के आदेश पर 24 घंटे स्वास्थ कर्मियों की तैनाती, एंबुलेंस की व्यवस्था शिव भक्तों के लिए की गयी थी। कांवरियों तथा दर्शनार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस कर्मियों सहित महिला पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गयी थी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. तुलिका शर्मा मेले में चक्रमण कर व्यापारियों को खाने-पीने की चीजो को ढककर रखने का निर्देश दिया। प्लास्टिक का प्रयोग एकदम नहीं करने की चेतावनी दी। 

मंदिर सुरक्षा व देख रेख में मंदिर प्रबंधक मुरलीधर गिरि, अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, समाजसेवी चन्दन सेठ, गुरूगोपाल सिंह, पंकज सिंह, सोनू गिरि व मंदिर कमेटी के सदस्यगण इत्यादि लोग कर रहे थे। पुलिस कंट्रोल  रूम से मेले का संचालन रामचन्दर सिंह ने किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534