#TeamJaunpurLive
जौनपुर। पढ़ाई करना जितना कठिन है उतना ही मीठा होता है पढ़ाई करके उसका फल प्राप्त करना। बहुत से लोग सुबह पढ़ने के लिए उठना ही नहीं चाहते या फिर कहीं दूर जाना हो पढ़ने के लिए तो तमाम बहाने बनाकर सुविधाओं के भरोसे रहते है लेकिन जब इन्हीं में से कोई एक इन सब कठिनाइयों से लड़कर आगे निकलकर आता है तो वह सबकी प्रेरणा बन जाता है। वह मिसाल बन जाता है उन लोगों के लिए जो हमेशा कुछ न कुछ बहाना बनाकर पढ़ाई से दूर रहना चाहते है। इस समय तो हमें वहीं पंक्तियां याद आ रही है कि कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर से तबियत से उछालो यारो... कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बदलापुर के रहने वाले सब्जी विक्रेता अमित मौर्य। पिता के साथ सब्जी की दुकान पर हाथ बंटाने वाले अमित ने पीसीएस जे की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार को संकट से उबारने का काम किया है। अब उनकी आने वाली पीढ़ी भी निश्चित रुप से अमित से प्रेरित होगी।
गौरतलब हो कि आर्थिक रुप से बेहद कमजोर परिवार से तालुक रखने वाले अमित मौर्य ने जब यह तय कर लिया कि उन्हें अपने मेहनत के दम पर कुछ कर गुजरना है तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कठिन परिश्रम की बदौलत पीसीएस जे की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बीएचयू से एलएलबी और एलएलएम करने के बाद वह यहीं से शोध कर रहे हैं। मूलत: बदलापुर के रहने वाले अमित के पिता रामचंद्र मौर्य किसान हैं। वह सब्जी की दुकान लगाते है। अमित भी बचपन में पिता के साथ दुकान संभालते थे। उनकी सफलता पर परिवार के साथ-साथ गांव में भी खुशी है। जौनपुर लाइव भी उन्हें बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं देता है। यह समाचार देरी से मिलने के कारण अपलोड किया गया है। इसका समाचार को देरी से अपलोड करने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि और भी लोग अमित से प्रेरणा लें और अपनी जिंदगी को सुधारने के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें।
Tags
Jaunpur

