#TeamJaunpurLive
जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। मंगलवार को शिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया गया। श्री गौरीशंकर धाम सुजानगंज में सोमवार से ही कांवरियों की भारी भीड़ रही। रात में 12 बजे से ही कांवरियों ने जल चढ़ाना शुरू कर दिया। कांवरियों की लंबी कतारें देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही थी। करीब एक लाख कांवरियों ने गौरीशंकर पर जल चढ़ाया।
कांवरियों के अलावा अन्य भक्तों ने भी दर्शन किया लेकिन कंवरियों के सामने उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी के अलावा एलआईयू ऑफिसर, सुजानगंज, महराजगंज, सिंगरामऊ, बदलापुर सहित कई थानों से पुलिस बल मौजूद रही। वहीं पर थानाध्यक्ष सुजानगंज संतोष पाठक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस त्योहार को सफल बनाया गया और पूरी रात मंदिर परिसर से राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज तक पैदल यात्रा कर कावरियों की हर समस्या जानते हुए प्रशासन चुस्त दुरुस्त रही।
मंदिर सचिव सुधीर तिवारी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बोल बम के ड्रेस में लगे रहे। वहीं पर सफाई व्यवस्था को लेकर सुजानगंज विकास खंड के लगभग 20 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था पर विशेष काम किया कहीं भी कोई शिकायत का मौका नहीं देखने को मिला इसके अलावा जिले के आला अधिकारी समय समय से पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते रहे।
सोमवार शाम को एसपी विपिन मिश्रा ने मन्दिर परिसर तक पहुंचकर जायजा लिया। एसडीएम मछलीशहर व नायब तहसीलदार सीओ बदलापुर सहित तमाम पुलिस बल तैनात किए गए थे। जिसमें महिला सिपाहियों की भी तैनाती रही।
शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जगह—जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था और आने वाले सभी कांवरियों के लिए व्यापार मंडल सुजानगंज की तरफ से निःशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाकर इलाज किया गया और सुजानगंज स्वर्णकार समाज की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जहां पर लगभग पांच हजार से अधिक कावरियों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
Tags
Jaunpur