#JaunpurLive : आत्मरक्षा के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा अति महत्वपूर्ण : प्रीति गुप्ता


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ''बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान'' के तहत आज नगर के एक कालेज परिसर में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया।

इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव ने ''कवच अभियान'' के तहत बालिकाओं के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देकर बच्चियों में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। काउंसलर रश्मि मिश्रा ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, एंटी रोमियो टीम आदि के बारे में बालिकाओं को विस्तार से बताया। तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू के नेतृत्व में उनकी टीम ने विद्यालय की बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। महिला समाख्या टीम से उमा जी व बंदना जी ने विद्यालय की बच्चियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि आपके आत्मसम्मान की रक्षा स्वयं आपके हाथ में हैं तथा लड़कियाँ अपने को किसी से कम ना समझें। अत: आत्म सुरक्षा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा भी अत्यंत जरूरी है, इसलिये माहवारी के दिनों में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करके कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर सखी वेलफेयर टीम की तूलिका श्रीवास्तव, पिंकी जायसवाल, साधना गुप्ता, श्रद्धा जायसवाल, आशा गुप्ता, सरिता जायसवाल आदि ने सेनेटरी पैड के उपयोग का महत्व समझाते हुए बच्चियों में फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया। संचालन सलमान शेख व कृष्ण कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोतीलाल मौर्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन बालिकाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए कटिबद्ध है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534