#TeamJaunpurLive
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में ईंट लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने गोपालापुर रामपुर मार्ग जाम कर दिया। बाद में सीओ और एसडीएम के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीण सड़क से हट गये।
बताते हैं कि उक्त बाजार में क्षेत्र के ही एक भट्टे से ईंट लादकर ट्रैक्टर गोपालापुर बाजार में जा रहा था। इसी दौरान सुबह 8:30 बजे गोपालापुर निवासी 55 वर्षीय मोपेड बाइक सवार बृजलाल लाल गुप्ता तिराहे पर पहुंचे थे कि ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे उनको गंभीर चोटें लग गई और वहीं बेहोश हो गए। आस—पास के लोगों ने उठाकर परिजनों के साथ भदोही स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। इधर मौत की समाचार गोपालापुर पहुंची तो गुस्साएं लोगों ने जमालापुर बाबतपुर तिराहे पर खड़े होकर जाम लगा दिया। सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे सीओ अवधेश शुक्ला, एसडीएम चंद्रशेखर ने उसे लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम समाप्त कराया। रामपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जाम कर रहे लोगों को एसडीएम ने कहा कि शासन को लिखा पढ़ी किया जाएगा मृतक को कुछ सहायता राशि दिया जाएगा। तब जाम समाप्त हुआ।
Tags
Jaunpur
