जौनपुर लाइव के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरे होने पर जौनपुर लाइव परिवार के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। जैसा की मालूम होना चाहिए कि किसी भी संस्थान का स्थापना करना आसान सा कला है किन्तु उसका परिचालन करना काफी कठिन है। संचालन और परिचालन के लिए कई समस्याएँ मुह बाएं कर खड़ी रहती हैं, संस्थान के अन्दर और बाहर कई प्रकार के सुस्वादु और वेस्वादू आलोचना सुनने को मिलता है लेकिन इन सबों को दरकिनार कर जिस प्रकार आप सबों ने अपने संकल्प यात्रा जौनपुर लाइव का एक वर्ष पूरा किया, वह अपने आप में एक कठिन उपलब्धि है। आशा हैं कि जौनपुर लाइव नित्य नई बुलंदिओं को छुएं और एक इतिहास लिखने का प्रयास करें।
हार्दिक शुभकामनाएं. देश के पुनर्जागरण में एक कीर्तिमान बनाने की ‘जौनपुर लाइव’ की मुझे पूर्ण संभावना नज़र आ रही है. ईश्वर करे की ऐसा ही हो।
- Ashvani Maurya
Tags
Jaunpur