#TeamJaunpurLive
- 46 नामजद, 250 अज्ञात पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सीधा गांव में शुक्रवार को युवक का शव लटकता पाए जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किये गए बवाल के बाद शनिवार को शांति रही। दहशत के चलते अब्बोपुर बाजार में सभी दुकानें बंद रहीं। लतीफपुर गांव में भी मृतक के घर के अलावा कोई पुरुष सदस्य गांव में नज़र नहीं आया। गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा।
मृत युवक का पोस्टमार्टम शुक्रवार को बवाल की वजह से नहीं हो पाया था। दहशत के चलते गांव का कोई भी आदमी मृतक के घर नहीं था। शनिवार दोपहर गांव से सिर्फ मृत युवक के नाना बंशू बिंद निवासी महुआ थाना पंवई जनपद आज़मगढ़ व बड़े पिता राम सूरत टेम्पो से पोस्टमार्टम कराने व दाह संस्कार कराने रामघाट जौनपुर गये। गांव के कई घरों से लोग अब भी तालाबंद करके फरार है।
उधर पुलिस ने बवाल के बाद कार्रवाई करते हुए 46 नामजद व 250 अज्ञात लोगों पर गम्भीर धाराओं मारपीट, बलवा, रास्ता रोकना, सरकारी कार्य में बाधा डालने, हत्या का प्रयास आदि में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया है।एहतियातन अब्बोपुर बाजार में फोर्स तैनात है।
Tags
Jaunpur