#JaunpurLive : दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


#TeamJaunpurLive
कमलेश त्रिपाठी
सुईथाकलां, जौनपुर। क्षेत्र के भुसौड़ी मोड़ स्थित नहर की पुलिया से शुक्रवार दोपहर पुलिस ने घेराबंदी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार लुटेरे ही क्षेत्र में आए दिन दंपति से लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे।पुलिस की गिरफ्त से सरगना सहित तीन लुटेरे अभी फरार हैं। 

शुक्रवार दोपहर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि भुसौड़ी नहर पुलिया पर दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल हमराहियों को लेकर घेरेबंदी कर दो लुटेरों को दबोच लिया। गिरफ्तार लुटेरों ने अपना नाम पता सूरज निवासी सारिजहाँगीरपट्टी व पंकज यादव निवासी बड़ौना बताया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लुटेरों ने क्षेत्र में 29 जून को जूड़ापुर के पास अरुण यादव से, 6 जुलाई को भवानीपुर के पास सुशील दुबे से तथा बीते 5 अगस्त को पानी टंकी के पास बड़ौना निवासी उदयनारायण यादव से हुई लूट में शामिल होना स्वीकार किया। साथ ही यह भी स्वीकार किया कि गिरोह का सरगना सारीजहाँगीरपट्टी निवासी शुभम चौधरी है। उक्त लूट में शुभम के अलावा मुंशी कंकाली व खुर्शीद तीनों शामिल थे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534