जौनपुर। 73वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवा में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब जौनपुर ने सेवा भाव के तहत एक और मिसाल कायम किया। रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष अमित पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शुद्ध पेयजल की समस्या को देखते हुए एक कदम आगे बढ़कर विद्यालय को वाटर प्यूरिफायर उपलब्ध कराया गया जिसका उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू सिंह की उपस्थिति में किया गया।
मुख्य अतिथि डा. माधुरी सिंह पूर्व प्राचार्य टी.डी. महिला इण्टर कालेज के द्वारा ध्वजारोण हुआ तत्पश्चात प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज के समय में दूषित जल पीने के कारण बच्चों को बहुत सी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और रोटरी क्लब का यह प्रयास हैं कि बच्चे शुद्ध जल पीकर स्वस्थ रह सके।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने कहा कि रोटरी क्लब सिर्फ यही नहीं अपितु पूरी दुनिया में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर कटिबद्ध है और निरन्तर प्रयासरत है। श्याम वर्मा ने बच्चों को पानी के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया और बताया कि कैसे पानी की एक एक बूंद को बचाया जाए ताकि आने वाले भविष्य में पानी की समस्या से बचा जा सके।
अजय गुप्ता ने प्रधानाचार्य समेत समस्त आगन्तुकों को आश्वस्त किया कि इस प्यूरिफायर की देख रेख निकट भविष्य में भी रोटरी क्लब द्वारा की जाती रहेगी ताकि बच्चों शुद्ध पेयजल मिलता रहे।
इस अवसर पर डा. सुधांशु टण्डन, अनिल गुप्ता, डा. फहीम अहमद, नीलम सिंह, सुनीता अग्रवाल, सुजीत अग्रहरि जी उपस्थित रहे।
0 Comments