#TeamJaunpurLive
कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल अब्बोपुर गांव पहुंचा
जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा सोमवार को खेतासराय के अब्बोपुर गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार उनके परिवारीजन से मिलकर उनको कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जी के संदेश को बताया और उनको हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया।
पीड़ित परिवार और मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के लोगों को जिनको पुलिस ने फर्जी मुकदमों में अभियुक्त बनाया है उनको मुफ्त कानूनी लड़ाई लड़ने का वचन दिया। इसके लिए जनपद के तमाम अधिवक्ताओं को निर्देशित किया। देवव्रत मिश्र ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग किया और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, पीसीसी सदस्य देवानंद मिश्रा, शिव मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, शेर बहादुर सिंह, आफताब, डा. प्रमोद सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
0 Comments